Latehar : लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्सा, रांची रेफर कर दिया. मिलि जानकारी के आनुसार, बारियातू निवासी कामेश्वर भुइयां का पुत्र सुनील भुइयां (26) किसी काम से अमवाडीह गया था. वह कार्य निपटा कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. उसके चेहरे पर गंभीर जख्म हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ. अशोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्सु रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत चिंताजनक है. उसके सिर व शरीर के अन्यट हिस्सों में गहरी चोटें आयी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment