Ranchi : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाबा श्याम की चार बड़ी एकादशियों में से यह एक विशेष अवसर माना जाता है. सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें बड़ी संख्या में दर्शनार्थी शामिल हुए.
आरती के बाद बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर को बेंगलुरू से मंगाए गए ब्लू ऑर्किड, पर्पल ऑर्किड, स्काई ब्लू ऑर्किड, येलो क्रिस्टमम, कोलकाता की तुलसीदल, रजनीगंधा, लाल व पीले मुरुगन फूल और पीले गेंदा की मालाओं से सजाया गया. भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहे.
रात 9:30 बजे से संकीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ. गणेश वंदना, गुरु वंदना, हनुमान वंदना और रानी सती दादी वंदना के बाद भक्तों ने बाबा श्याम की आराधना की. अखंड ज्योति प्रज्वलित कर परिवारों ने प्रसाद अर्पित किया और अपनी खुशहाली की प्रार्थना की.
मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री पंकज गाड़ोदिया समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे. रात्रि 12:15 बजे की आरती के बाद मंदिर के पट लगाए गए.
Leave a Comment