Giridih : गिरिडीह जिले में राधा स्वामी संगठन के नेता सह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शमीम अख्तर को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शमीम अख्तर ने कई लोगों से नया वाहन दिलाने के नाम पर राशि की वसूली की, लेकिन फाइनेंस कंपनी को भुगतान नहीं किया.
फाइनेंस कंपनी को राशि नहीं मिलने पर लाभुकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पचंबा थाना में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस गिरफ्तारी ने जिले की सियासत और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment