Search

रांची: डीसी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, रातू सीओ को शोकॉज

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में आज बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने जहां लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्ती दिखाई, वहीं, जरूरतमंदों की मदद के लिए संवेदनशीलता भी दिखाई.

Uploaded Image

बीमार पति के इलाज में मदद के निर्देश

रांची की सुजाता सेन अपने कैंसर पीड़ित पति राधानाथ मालाकार के इलाज के लिए पहुंचीं. उपायुक्त ने तुरंत सिविल सर्जन से बात कर मुख्यमंत्री गंभीर असाध्य रोग योजना के तहत इलाज की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही शहर अंचल अधिकारी को सभी जरूरी कागजात की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने को कहा गया.

 

रातू सीओ को नोटिस, कई मामलों की जांच के आदेश

जनता दरबार में कई भूमि संबंधी मामलों पर सुनवाई हुई —

रातू: एलआरडीसी कोर्ट के आदेश के बावजूद म्यूटेशन नहीं करने पर रातू के सीओ रवि कुमार को शोकॉज (नोटिस) जारी करने का आदेश.

कांके: दाखिल-खारिज अस्वीकृत करने के मामले में अपर समाहर्ता को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश.

ईटकी: एक ही डीड पर दो जमाबंदी करने के मामले में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को जांच का आदेश.

अनगड़ा: म्यूटेशन के लिए आवेदक को परेशान करने वाले कर्मचारी को शोकॉज नोटिस देने का निर्देश.


ऑनलाइन जुड़े अधिकारी

जनता दरबार को और प्रभावी बनाने के लिए सभी अंचल अधिकारियों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया, ताकि भूमि, नामांतरण, म्यूटेशन और अन्य राजस्व मामलों में तुरंत जानकारी और समाधान मिल सके.

 

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे सुनना और त्वरित समाधान देना है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर आवेदन का समय पर निपटारा हो ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.

 

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, आवास, मनरेगा भुगतान और प्रमाण पत्र जारी करने जैसे कई मामलों पर सुनवाई की गई. उपायुक्त ने सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp