Search

CRPF का आरोप,  राहुल गांधी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानते, बिना बताये विदेश चले जाते हैं

New Delhi :  राहुल गांधी अपने अनियोजित विदेश दौरों पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते.  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इस पर आपत्ति जताई है. खबर है कि CRPF ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में उन्हें 10 सितंबर को एक पत्र लिखा है.  

 

 

सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. सुनील  ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.  

 


सुनील जून के अनुसार राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीर नहीं है.  राहुल गांधी को  Z+ के साथ ASL सुरक्षा मिली हुई है. राहुल के खिलाफ आरोप है कि वे सीआरपीएफ सिक्योरिटी के यलो बुक प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना बताये विदेश चले जाते हैं.

 

पत्र में कहा गया है कि Z प्लस ASL सिक्योरिटी वाले वीआईपी को विदेश दौरे से 15 दिन पूर्व सिक्योरिटी एजेंसी को जानकारी देनी होती है. राहुल गांधी इस नियम का पालन नहीं करते.  सीआरपीएफ के अनुसार राहुल गांधी पिछले 9 महीने में छह बार सिक्योरिटी ब्रीच कर विदेश चले गये हैं.   


 
 राहुल गांधी 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली मे थे. 12 मार्च 17 मार्च तक वियतनाम का दौरा किया था.   17 से 23 अप्रैल तक दुबई और 11 से 18 जून तक कतर के दोहा में थे. 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन में थे. इसी माह  4 से 8 सितंबर तक राहुल मलेशिया दौरे पर थे. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp