Search

जादूगोड़ा : CRPF व रेड क्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

  • 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

Jadugoda : राष्ट्र की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जादूगोड़ा स्थित सासपुर मुख्यालय में सीआरपीएफ व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आज बुधवार को अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

 

इस रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि सह सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी बनती है. जिसके तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित की गई है.

 

इस मौके पर जवानों का हौसला अफजाई करने को लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी रमेश कुमार व सहायक कमांडेंट जफर आलम ने भी खुद रक्तदान किया तथा कहा कि जवानों की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी है जिसे लेकर रक्तदान शिविर आयोजित की गई है ताकि किसी भी व्यक्ति की मौत ब्लड की कमी से न हो सके.

 

उन्होंने जानकारी दी कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित की गई. 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने  में उपस्थित वरीय अधिकारी

कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार (पुलिस उपमहानिरीक्षक) जफर आलम ( सहायक कमांडेंट) डॉ उर्मिला गारी (डीआईजी मेडिकल) , डॉ मीना नवीन सीएमओ (एस जी), नीरज कुमार उपकमांडेंट, मकसूद आलम सहायक कमांडेट इत्यादि मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp