Search

रिम्स में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह: डिजिटल तकनीक से मरीज सुरक्षा पर जोर

Ranchi : रिम्स, रांची के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा 17 से 23 सितंबर 2025 तक 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह आयोजित किया गया. इस वर्ष का थीम आपकी सुरक्षा, अब सिर्फ एक क्लिक दूर: रिपोर्ट करें PvPI को रहा, जो मरीज सुरक्षा सुनिश्चित करने में डिजिटल तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.

Uploaded Image

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हीरेन्द्र बिरूआ, डीन (छात्र कल्याण) डॉ शिव प्रिये और फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं PvPI समन्वयक प्रो (डॉ) आभा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

 

सप्ताहभर चले इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों, छात्रों और आम जनता को औषधियों से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों (Adverse Drug Reactions- ADRs) की रिपोर्टिंग के प्रति जागरूक करना था.

 

अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PvPI) से जुड़ने और दवा सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp