Search

झारखंड ने जीता पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का खिताब

  • 172 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना झारखंड, खिलाड़ियों ने जीते 58 पदक

Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित 36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता (22 से 24 सितंबर) में झारखंड 172 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना.

 

अंतिम दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 7 रजत और 9 कांस्य पदक जीते. पूरे टूर्नामेंट में झारखंड ने कुल 22 स्वर्ण, 18 रजत और 18 कांस्य समेत 58 पदक अपने नाम किए.

 

इस प्रतियोगिता में कुल 10 राज्यों— पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, असम, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश से 621 एथलीटों ने भाग लिया.

 

पुरस्कार वितरण समारोह में खेल निदेशक शेखर जमुआर, डॉ मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, एसके पांडे, प्रभाकर वर्मा, दिनेश कुमार और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

 

झारखंड के कोच विनोद कुमार सिंह, आशु भाटिया, योगेश यादव, आलोक सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, नीरज कुमार, नरेश कुजूर और अनुभा खाखा सहित कई अन्य का योगदान सराहनीय रहा.

 

आयोजन में डॉ मधुकांत पाठक (चेयरमैन, प्लानिंग कमिटी), सीडी सिंह (अध्यक्ष), एसके पांडे (सचिव), प्रभाकर वर्मा (आयोजन सचिव) और कई तकनीकी पदाधिकारियों व सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp