Search

जामताड़ा में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट, ग्रामीण थाना पहुंचे

Jamtara : जामताड़ा में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.    आज मंगलवार को इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े लूट लिया गया. जानकारी के अनुसार चेंगाईडीह निवासी अब्दुल मलिक बैंक से 82 हजार रुपए लेकर केंद्र पर लौट रहे थे.  

 

इस दौरान नाड़ाडीह इमली पेड़ के पास सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका. बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया.बैंक से निकाले 82 हजार रुपए के अलावा मलिक की जेब से 15 हजार रुपए भी लूट लिये.घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये

 

वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर जामताड़ा थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने थाना परिसर में अतिरिक्त बल तैनात किया. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली गये. हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. आरोपियों ने हेलमेट और मास्क पहन रखे थे.    

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp