Search

जब राज्य के नौनिहाल और माताएं मजबूत होंगी, तभी स्वस्थ झारखंड आगे बढ़ पायेगाः डॉ इरफान

RanchI : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जब राज्य के नौनिहाल और हमारी माताए मजबूत व सशक्त होंगी, तभी हमारा स्वस्थ झारखंड आगे बढ़ पायेगा. सरकार कुपोषण में कमी लाने तथा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में प्रयास कर रही है.

 

उन्होंने कहा कि  यह बदलाव कुछ ही महीनों के प्रयास का नतीज़ा है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े बदलाव व्यापक रूप से दिखने शुरू होंगे. जिससे आम जनता को सीधा लाभ प्राप्त होगा.

 

कुपोषण समाज के लिए अभिशाप है 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुपोषण हमारे समाज के लिए एक अभिशाप एवं बड़ी चुनौती के समान है, लेकिन हम तनिक भी हिचकेंगे नहीं. इस समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास मुख्यमंत्री के नेतृत्व और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में हमारा स्वास्थ्य विभाग करेगा.

 

बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पोषण

 

उन्होंने कहा कि पोषण बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.  बच्चों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए पर्याप्त पोषण आवश्यक है. एक संतुलित आहार से उनके शारीरिक और भावनात्मक विकास के लिए दीर्घकालिक लाभ हो सकते हैं.

 

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल, सिमडेगा में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र न केवल नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त कर रहा है बल्कि माताओं को भी कुपोषण मुक्त कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

 

हम मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता लें

 

डॉ इरफान ने कहा कि हम मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता लें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि झारखंड में प्रत्येक बच्चे, माता को पौष्टिक भोजन और स्वस्थ भविष्य उपलब्ध हो. समय की मांग है कि कल के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज सभी को बेहतर पोषण उपलब्ध हो. जिससे हमारा झारखंड एक स्वस्थ और विकसित राज्य के रूप में बदलेगा.

 

उन्होंने कहा कि यह बदलाव कुछ ही महीनों के प्रयास का नतीज़ा है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े बदलाव व्यापक रूप से दिखने शुरू होंगे. जिससे आम जनता को सीधा लाभ प्राप्त होगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp