Search

CTET EXAM : CBSE ने जारी की सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

Lagatar Desk :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 8 फरवरी को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

 

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह फाइनल 'एडमिट कार्ड' नहीं है. बोर्ड ने सिटी स्लिप इसलिए जारी किया है, ताकि आपको पहले पता चल सके कि आपकी परीक्षा किस शहर में है और आप वहां जाने की तैयारी कर सकें. 

 

बता दें कि सीटेट की परीक्षा परीक्षा देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में कराई जाएगी. यह परीक्षा पेपर-I और पेपर-II के लिए आयोजित होगी. आयोग ने कहा है कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना पुस्तिका (Information Bulletin) शीघ्र ही जारी की जाएगी.

 

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सूचना पुस्तिका केवल आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से ही डाउनलोड करें. इस सूचना पुस्तिका में परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, उपलब्ध भाषाएं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारियां होंगी. 

 

ऐसे करें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड 

  • - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं.
  • - होमपेज पर CTET Exam City Slip 2026 के लिंक पर क्लिक करें.
  • - एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आप आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें.
  • - सबमिट बटन पर क्लिक करिए.
  • - आपके स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप आ जाएगी.
  • - सिटी स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी निकाल लें.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp