Search

CUJ ने की तत्वबोध मंच की स्थापना, विद्यार्थियों व नागरिकों को मिलेगा मंच

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के राजनीतिक विज्ञान और लोकप्रशासन विभाग सामाजिक विज्ञान संकाय के द्वारा तत्वबोध मंच की स्थापना की गई है. यह संवाद मंच भारतीय संविधान के मूल्यों के अनुसार राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से विद्यार्थियों और नागरिकों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा जिसमें वे सम-सामयिक मुद्दों पर गहन चिंतन और चर्चा कर सकेंगे.

 

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने कहा भारत में शास्त्रार्थ की परंपरा रही है जिसके माध्यम से अंतिम सत्य की खोज होती है. तत्वबोध उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है जिसमें विद्यार्थी भारतीय परंपरा के अनुरूप शालीन तरीके से हर विषय की गूढ़ता पर प्रकाश डालते हुए सभी का ज्ञानार्जन करेंगे.

 

इस पहल के तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक ऐसी दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा जिसमें वे न केवल भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देंगे बल्कि नई शिक्षा नीति को भी साकार करेंगे. डॉ गुप्ता ने आगे कहा कि यह मंच भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल्यों को नागरिकों के जीवन में उतारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

कार्यक्रम में तत्वबोध के समन्वयक डॉ शशांक कुलकर्णी ने मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा यह मंच विद्यार्थियों को अपने विचार व्यक्त करने और भारतीय संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करेगा. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर इस मंच की स्थापना एक महत्वपूर्ण विचारशील कदम है.

 

कार्यक्रम में पहले वक्ता के रूप में डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने भारतीयता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा तत्वबोध एक सशक्त मंच बन सकता है जो विश्वविद्यालय के आस-पास के नागरिकों को भी जोड़कर जागरूकता लाने का कार्य करेगा.

 

कार्यक्रम का संचालन एमए के छात्र आदित्य ने किया जबकि आभार भाषण बीए की छात्रा पिंकी कुमारी ने दिया. इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की प्राध्यापक डॉ संहिता सुचरिता, राजनीति विज्ञान और लोकप्रशासन, अर्थशास्त्र तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्राध्यापक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

 

तत्वबोध मंच को लेकर विश्वविद्यालय में जोश और उत्साह का माहौल था और इसे लेकर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने उम्मीद जताई कि यह मंच न केवल विद्यार्थियों के विचारों का आदान-प्रदान करेगा बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी मदद करेगा

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp