Search

सीयूजे के प्रोफेसर तपन बसंतिया को ICWA से 4 लाख रुपये का सेमिनार अनुदान

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर तपन कुमार बसंतिया को भारतीय वैश्विक परिषद (ICWA), नई दिल्ली की ओर से 4 लाख रुपये का सेमिनार अनुदान प्राप्त हुआ है. 

 

यह अनुदान “नई शिक्षा नीति (2020) की दृष्टि के अनुसार शिक्षक और शिक्षक शिक्षा की पुनर्कल्पना : भारतीय ज्ञान परंपरा से वैश्विक विमर्श तक” विषय पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए दिया गया है, जिसका आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा.

 

इससे पूर्व भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली भी इसी संगोष्ठी के लिए 3 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत कर चुकी है. दोनों संस्थाओं से प्राप्त सहयोग ने इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम को और अधिक मजबूती प्रदान की है.

 

प्रो. बसंतिया ने बताया कि ICWA द्वारा वित्तीय सहयोग का मुख्य उद्देश्य देशभर के शिक्षकों और शिक्षक शिक्षा व्यवस्था पर बहुविषयक एवं बहुआयामी दृष्टिकोण विकसित करने को प्रोत्साहित करना है.

 

परिषद चाहती है कि संगोष्ठी में होने वाले विचार-विमर्श से यह समझ विकसित की जा सके कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भारतीय लोकाचार एवं पारंपरिक शैक्षणिक मूल्यों को सुरक्षित रखते हुए शिक्षक एवं शिक्षक शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में सार्थक पहल की जाए. इसके माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ठोस शैक्षणिक मार्ग प्रशस्त होगा.

 

प्रो बसंतिया ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के मार्गदर्शन और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कुलसचिव केके राव, विश्वविद्यालय प्रशासन, और विभिन्न संकाय सदस्यों को भी उनके सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp