Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर तपन कुमार बसंतिया और अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. संहिता सुचारिता को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा दो प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है.
प्रो. बसंतिया को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए 3 लाख रुपये और दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Programme - CBP) के लिए 8 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है.
राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण के अनुसार शिक्षक और शिक्षक शिक्षा की पुनर्कल्पना: भारतीय ज्ञान परंपराओं से लेकर शिक्षा पर वैश्विक विमर्श तक के परिप्रेक्ष्य” पर केंद्रित है.
प्रो. बसंतिया ने बताया कि यह संगोष्ठी भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक शैक्षिक विमर्श के मध्य एक सेतु की भूमिका निभाएगी, जो शिक्षकों को न केवल भारतीय संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर समकालीन विचारों से भी परिचित कराएगी.
क्षमता निर्माण कार्यक्रम का विषय "सामाजिक विज्ञान में मात्रात्मक और गुणात्मक अनुसंधान पद्धतियां" हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान विषयों में कार्यरत युवा शिक्षकों को अनुसंधान की समग्र पद्धतियों, जैसे - डेटा विश्लेषण, मिश्रित अनुसंधान दृष्टिकोण, अकादमिक लेखन और शोध प्रस्ताव की तैयारी में दक्ष बनाना है. इस कार्यक्रम की सह-निदेशक डॉ. संहिता सुचारिता होंगी.
प्रो. बसंतिया ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन को दिया. साथ ही कुलसचिव के. के. राव, अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों और संकाय सदस्यों के सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया.