Search

झमाझम बारिश के बीच पानी से भरे खेत में कृषि मंत्री ने की धान रोपनी

Ranchi: झारखंड में ये वक्त धान रोपनी का है. हर तरफ पानी से भरे खेत में महिला-पुरुष की टोली धान रोपनी करती दिख जाएगी. राज्यभर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच राज्य की कृषि  मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ धान रोपनी करने उतरी. 


अपने साथ राज्य की मंत्री को धान रोपनी करते देख गांव की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई. झारखंड में धान रोपनी का एक अलग महत्व है. पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ महिलाएं गीत गाती हुई अपने खेत में धान रोपनी करती है. धान रोपनी के वक्त गांव में उत्सव जैसा माहौल रहता है.

Uploaded Image


किसान ईश्वर से अच्छी फसल होने का प्रार्थना कर धान की फसल की रोपाई करते हैं. चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के खेत में रोपा की सूचना पाकर बारिश के बावजूद महिलाओं ने खेत का रुख किया.  


रघुनाथपुर गांव की जॉनी उरांव ने कहा कि मंत्री को अपने साथ देखकर अच्छा लगा. वो हम लोगों के लिए परिवार की एक सदस्य की तरह है. पहले भी वो धान रोपनी और धान की कटाई के वक्त आती रही हैं. 


गांव की ही अनीता उरांव ने कहा कि कृषि मंत्री ने हमारे साथ धान की रोपाई की है. खेत में मंत्री के साथ-साथ रोपा करना अच्छा लगा.

 

Follow us on WhatsApp