Search

CWC की बैठक :  खड़गे मोदी सरकार पर बरसे, कहा,  देश संकट में डाल दिया, Voter List से छेड़छाड़ की जा रही है

 Patna :  पटना में आयोजित CWC की बैठक में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जबकि  अंतरराष्ट्रीय  और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर भारत एक बेहद चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक दौर से गुजर रहा है.

 आज लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार के ऐतिहासिक सदाक़त आश्रम में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge का वक्तव्य -

1. पटना में हो रही CWC की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जबकि अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर… pic.twitter.com/yi0plj9L76

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी मुसीबतें पीएम मोदी और उनकी सरकार की नाकामी और कूटनीतिक विफलता का नतीजा है. तंज कसा कि प्रधानमंत्री जिनको दोस्त(ट्रंप) बताकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को संकट में डाल रहा है. 

 

खड़गे ने आरोप लगाया कि आज Voter List से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है. कहा कि  आज से 85 साल पहले रामगढ़ AICC सेशन में पहली बार संविधान सभा का प्रस्ताव आया था. महात्मा गांधी, पं नेहरू, सरदार पटेल, डॉ अम्बेडकर एवं संविधान सभा के सदस्यों ने देश के नागरिकों को एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार दिया.

 

 

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र का आधार है. लेकिन आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर  बिहार की तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है. वोट चोरी का मतलब  दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी, पेंशन चोरी, दवाई चोरी, बच्चों की Scholarship और परीक्षा की चोरी.

 


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा  की वजह से बिहार की जनता में जागरूकता फैली और वो खुलकर राहुल गांधी जी के समर्थन में आ गये हैं. आज  देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण चरम पर है. स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. 

 


खड़गे ने कहा किनोटबंदी और गलत GST ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया. आज आठ साल बाद प्रधानमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ. अब जाकर वे GST में  कांग्रेस के सुझाये गये सुधार लाये. आज असमानता चरम पर है. अमीर ज्यादा अमीर बन गटे, गरीब और ज्यादा गरीब बन रहे है.

 

 

बिहार के संदर्भ में खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है. भाजपा अब उन्हें बोझ मानने लगी है. बिहार की 80फीसदी आबादी OBC, EBC और SC/ST वर्गों से है. जनता जाति जनगणना और आरक्षण नीतियों में पारदर्शिता चाहती है.  कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरकर जाति जनगणना के लिए मजबूर किया है.  

 

 

 कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का शासन और प्रशासन लंबे समय से छुट्टी पर है. हर दिन लूट-पाट और हत्या की घटनाएं होती है. अपराध दर में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है. स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है बिहार की जनता लंबे समय से स्वर्णिम बिहारका सपना देख रही है. 

 

 

हम सब मिलकर इसे साकार करेंगे. 2025 के विधानसभा चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहीं से मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp