leh ladakh : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में आज हुए हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत होने और 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने का खबर आ रही है. बता दें कि पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगुचक 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. इसके अलावा लद्दाख में दो लोकसभा सीटों की मांग सहित लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग की जा रही थी.
STORY | Clashes erupt in Ladakh amid shutdown to press for advancing talks with Centre
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
Police fired teargas shells and resorted to baton charge after a group of youths allegedly turned violent and pelted stones amid a massive protest and shutdown in Leh
READ:… pic.twitter.com/yz8xouS7an
VIDEO | Leh, Ladakh: Police fired teargas shells and resorted to baton charge after a group of youths allegedly turned violent and pelted stones amid a massive protest and shutdown.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
The protest was held in support of the demand to advance the proposed talks with the Centre on… pic.twitter.com/ebFGf8AeBO
VIDEO | Activist Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) says meeting with the Centre over the demand of statehood to Ladakh should happen well before the proposed date of October 6.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
He says, "People are angered. After keeping people hungry for 16 days, meeting was called. People are… pic.twitter.com/J63Joenvpb
खबरों के अनुसार आज बुधवार को सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आये. प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस से झड़प हुई है. उग्र छात्रों पुलिस पर पत्थरबाजी की. सीआरपीएफ का वाहन में आग लगा दी गयी. प्रदर्शनकारी छात्रों ने भाजपा का कार्यालय भी आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शनकारी यहां ही नहीं रुके. कई वाहनों सहित सार्वजनिक संपत्तियों में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. जानकारी के अनुसार हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गयी है. 70 से ज्यादा लोग घायल हो गये है.
हिंसा के बाद वांगचुक ने दुख व्यक्त करते हुए अनशन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यह लद्दाख के लिए दुख का दिन है. हम पांच साल से शांति के रास्ते पर चल रहे थे. अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल चलकर गये. आज हम शांति के पैगाम को असफल होते हुए देख रहे हैं. वांगचुक ने कहा हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है.
उन्होंने लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील की कि इस बेवकूफी को बंद करें. कहा कि हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं. जानकारी के अनुसार मांगों को लेकर अगली बैठक दिल्ली में 6 अक्टूबर को होगी.
मामला यह है कि वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख की एपेक्स बॉडी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. इसी मांग को लेकर सोनम वांगचुक 15 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. आज लद्दाख बंद का आह्वान किया गया था.
याद करें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया था. लेकिन अब लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment