Patna : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने आदेश दिया है कि लैंड फॉर जॉब मामले के तमाम आरोपी जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में मौजूद रहना है.
कोर्ट शेड्यूल के मुताबिक 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाएगा. यह फैसला सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनाया जाएगा. यह फैसला जज विशाल गोगने की कोर्ट में सुनाया जाएगा.
काफी लंबे समय से चल रहे इस मामले पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. राजनीतिक हलकों में भी इस फैसले को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. आरजेडी समर्थकों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक साजिश है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि लालू यादव और उनके परिवार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया. 13 अक्टूबर को आने वाला फैसला बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी बड़ा असर डाल सकता है.
बता दें कि 24 सितंबर को लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाया जाने वाला था. इसके लिए दोपहर दो बजे के करीब कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन बाद में कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी.
Leave a Comment