Jamtara: साइबर ठगों में पुलिस का खौफ नहीं है. साइबर ठग आमलोगों के साथ अब उच्च अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है. साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि, वे जामताड़ा जिले के उपायुक्त रवि आनंद के फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाले है. जिसके जरिए साइबर ठग लोगों को झांसा देकर आसान शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, साइबर ठग फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेजे जा रहे हैं. मामला संज्ञान में आते ही उपायुक्त ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि, संबंधित फेसबुक अकाउंट पूरी तरह फर्जी है. साथ ही उन्होंने जिले के एसपी से मामले में कार्रवाई करने निर्देश दिए है. ताकि फर्जी अकाउंट बनाने वाले साइबर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.
बता दें, डिजिटल पेमेंट की सुविधा बढ़ जाने के बाद साइबर अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. साइबर अपराधी सुनसान, विरान जगह से बैठे ही लोगों को लोभ, लालच, भय, डर दिखाकर शिकार बना रहे है. लोगों की जीवनभर की जमा-पूंजी को सेकेंड में चपट कर जाते है. साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप के माध्यम से ठगी का शिकार बनाते है. साइबर ठगी से बचने का सबसे अच्छा उपाय जागरूकता ही है. साइबर ठगी से बचने के लिए खुद भी जागरूक रहिए और दूसरों को भी जागरूक करिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment