यूनिवर्सिटी ने विवेक अग्निहोत्री का इवेंट कैंसिल किया, डायरेक्टर ने कहा, हिंदू आवाज को दबा दिया, केस करेंगे इसे भी पढ़ें - अयोध्या">https://lagatar.in/the-construction-work-of-the-sanctum-sanctorum-of-ram-temple-in-ayodhya-started-yogi-laid-the-foundation-stone-amidst-chanting-said-this-temple-will-be-the-nations-temple/">अयोध्या
में राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू, योगी ने मंत्रोच्चार के बीच आधारशिला रखी, कहा, यह मंदिर राष्ट्र मंदिर होगा
मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बिहार पुलिस से मदद मांगी
इस बात का खुलासा मंत्री संजय कुमार झा ने किया है. संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बिहार पुलिस से मदद मांगी है. मंत्री ने पुलिस से अनुरोध करने के अलावा लोगों से भी आग्रह किया है कि उनके व्हाट्सएप के नाम से अगर कोई मैसेज जाता है तो उसे सभी लोग इग्नोर करें. जल संसाधन मंत्री ने लिखा है कि मेरे नाम से दो फर्जी व्हाट्सएप नंबर 87952 70430 और 98837 00234 से लोगों को लगातार मैसेज किया जा रहा है. लोगों से गुजारिश है कि इस तरह के मैसेज पर वह बिल्कुल भी ध्यान ना दें. इसे भी पढ़ें - तेजस्वी">https://lagatar.in/rjds-reins-in-tejashwis-hands-decision-taken-in-the-meeting-chaired-by-lalu/">तेजस्वीके हाथ में आरजेडी की बागडोर! लालू की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया फैसला
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट में मंत्री की तस्वीर भी लगी है
बताया जा रहा है कि फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट में मंत्री की तस्वीर भी लगी हुई है. ताकि लोग उसे मंत्री का ही अकाउंट समझे. साइबर अपराधी मैसेज भेजकर व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के अलावा पैसे के लेनदेन की कोशिशों में लगे हुए है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला हाई प्रोफाइल देखते हुए बिहार पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अपराधी जल्दी ही पकड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-up-by-135-points-selling-in-kotak-mahindra-bank-shares/">शेयरबाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बिकवाली [wpse_comments_template]

Leave a Comment