New Delhi : साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए 21 हाजार सिम कार्ड के सहारे Bulk SMS भेजा जा रहा है. इन साइबर अपराधियों ने दूरसंचार के कर्मचारियों की मिलीभगत से 21 हजार सिम कार्ड हासिल किया. विदेशी साइबर अपराधी भी SMS भेजने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
सीबीआई द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई छापामारी के दौरान इस बात की जानकारी मिली. सीबीआई ने इस मामले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों मे सेनवीर सिंह, मनीष उपरेटी और हिमालया का नाम शामिल है.
सीबीआई दिल्ली ने साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान आज दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ में छापा मारा. इस दौरान साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
इस गिरोह ने दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की मदद से 21 हजार सिम कार्ड हासिल किया है. इसका इस्तेमाल ठगी के लिए ऑनलाइन मैसेज भेजने के लिए किया जा रहा है. मेसर्स भगवान महाबीर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी अवैध सिस्टम पर चल रही है.
इस सिस्टम में सर्वर, कम्युनिकेशन डिवाइस, USB hubs, डोंगल और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह कंपनी साइबर अपराधियों को ठगी के लिए मैसेज भेजने की सुविधा दे रही है. इस कंपनी के माध्यम से ठगी के लिए हर रोज लाखों मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें पार्ट टाईम काम, कर्ज और निवेश आदि से संबंधित मैसेज शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment