NewDelhi : मलक्का जलसंधि पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह चक्रवाती तूफान सेन्यार में तब्दील हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार यह आज बुधवार शाम 5:30 बजे तक इंडोनेशिया के तट से टकरा सकता है.
इसी बीच खबर आयी है कि बंगाल की खाड़ी पर भी कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह भी तूफान का रूप ले सकता है. यानी वर्तमान में दो मौसमी सिस्टम ऐक्टिव हैं. मलक्का स्ट्रेट सहित दक्षिण श्रीलंका के निकट बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तूफान में बदल रहा है.
मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि सेन्यार चक्रवात का असर अगले 24 घंटे तक देखा जायेगा. आज बुधवार को ही यह इंडोनेशिया के तट को पार करेगा. इस क्रम में तूफान दक्षिण पश्चिम की ओर मुड़ जायेगा .
सेन्यार के कारण तटीय इलाकों में 70 से 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को निकोबार द्वीपसमूह पर मध्यम से भारी बारिश होगी, 27 नवंबर को हल्की बारिश के बाद 28 नवंबर से मौसम में सुधार आयेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment