Search

जहानाबाद : दलित महिला SI से छेड़छाड़ करने वाला ASI सस्पेंड

Bihar :  बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. जहानाबाद में पहली पोस्टिंग पर तैनात एक दलित महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटना सामने आई है. आरोपी सहायक उप-निरीक्षक (ASI) मानस पांडे को जहानाबाद एसपी विनीत कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता का कहना है कि उसने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया था.

 

बैरक में मिली धमकी और अपमान

यह घटना 9 मार्च 2025 को तब घटी जब पीड़िता अपने सरकारी बैरक में थीं. आरोप है कि पास के कमरे में तैनात ASI मानस पांडे ने बाथरूम जाते वक्त उनका रास्ता रोका और शारीरिक टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की. जब महिला अफसर ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. डर और मानसिक दबाव के कारण पीड़िता ने तत्काल शिकायत नहीं की, लेकिन 28 मार्च को तत्कालीन एसपी को लिखित शिकायत सौंपी. दुर्भाग्यवश, उस समय मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

 

दोबारा शिकायत करने पर हुई कार्रवाई

24 जून को पीड़िता ने दोबारा महिला थाना जाकर FIR दर्ज कराई. इस बार जिले के नए एसपी विनीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाए. आरोपी ASI मानस पांडे को तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसपी ने मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मांग की है कि आरोपी को जिला मुख्यालय से हटाया जाए.


पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने बयान में कहा कि यह उनकी पहली नियुक्ति थी और शुरूआत में ही उन्हें इस तरह की यौन प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि कई दिनों तक वह मानसिक दबाव में रहीं और अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित थीं. उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की थी.


सख्त रुख में दिखी पुलिस प्रशासन

एसपी विनीत कुमार ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और कानूनी प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp