Ranchi : झारखंड सशस्त्र बल के जवानों के लिए हाल ही में संपन्न हुई अंतिम परीक्षा के बाह्य विषयों में 139 पुलिसकर्मी फेल हो गए हैं।.इस परीक्षा में कुल 1249 जवानों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1110 पुलिसकर्मी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए. लेकिन 139 जवान परीक्षा पास नहीं कर पाए. इन 139 पुलिसकर्मियों के फेल होने के पीछे कई कारण हैं.
इन वजहों से फेल हुए जवान
- कदाचार में संलिप्तता : कुछ पुलिसकर्मियों को परीक्षा के दौरान कदाचार (नकल) करते हुए पकड़ा गया.
- निशानेबाजी में असफलता : कई जवान हथियार से सही निशाना लगाने में विफल रहे, जो उनकी ट्रेनिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.
- लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण : कुछ पुलिसकर्मी प्रथम प्रश्न पत्र में फेल हो गए, जबकि कुछ ऐसे भी थे, जो प्रथम और द्वितीय दोनों प्रश्न पत्रों में अनुत्तीर्ण हुए.
- परीक्षा में अनुपस्थिति : कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी थे, जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment