Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस साल बहुत ज्यादा बारिश हुई है. शुरू में ही तय हुआ था कि अतिवृष्टि पर चर्चा होनी चाहिए. आज इस पर चर्चा हुई. हमलोग की नजर राज्य के हालात पर है. विधानसभा के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं.
जगह-जगह की जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त हुई. जिन-जिन जगहों पर नुकसान हुआ है उन सभी का आकलन होगा. सीएम मंगलवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बारिश से किसान, सड़क, पुल पुलिया, बिजली के खंभों को नुकसान हुआ है. जानें भी गई हैं. सरकार सभी का ध्यान रखकर उन तक राहत पहुंचाएगी. इस पर विभाग तेजी से काम कर रहा है. जल्द से जल्द लोगों को मदद पहुंचे ये हमारा प्रयास है.
Leave a Comment