Search

बिहार विधान परिषद से डाटा चोरी : EOU की कार्रवाई, अवर सचिव समेत 9 पर FIR

Patna :  बिहार विधान परिषद की गोपनीय शाखा से महत्वपूर्ण और संवेदनशील डाटा चोरी व डिलीट किए जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ईओयू ने अवर सचिव समेत 9 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह प्राथमिकी विधान परिषद के उप सचिव संजय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी है. मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है.

कंप्यूटर से सारा डेटा डिलीट

दरअसल विधान परिषद ने 6 जून को ईओयू के एडीजी को पत्र भेजकर डाटा चोरी की औपचारिक शिकायत की थी. भेजे गये पत्र के अनुसार, प्रतिवेदक रवि शेखर ने 6 जून को जब गुप्त शाखा (कमरा नंबर 24) के कंप्यूटर को खोला गया, तो पाया कि उसमें मौजूद डेटा का ना सिर्फ एक्सेस किया गया है, बल्कि उसे डिलीट भी कर दिया गया.  

परिषद की बहाली प्रक्रिया से संबंधित हो सकता है डाटा 

हालांकि परिषद की ओर से डाटा के विषय में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह डाटा परिषद की बहाली प्रक्रिया से संबंधित हो सकता है. ईओयू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. जल्द ही पता चल सकता है कि किसने डाटा चोरी किया और इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य था. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp