Patna : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या से पूरा राज्य परेशान है. लेकिन आपराधिक घटनाओं की सूचना भी बिहार में परेशानी का सबक बनी हुई है. ताजा मामला पटना के एक निजी अस्पताल से आ रहा है. जहां कोरोना से संक्रमित महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. घटना के बारे में जानकारी महिला की बेटी ने दिया है.
ICU में भर्ती महिला के साथ छेड़खानी
महिला की बेटी ने आरोप लगाये हुए कहा कि ICU में भर्ती उसकी मां के साथ छेड़खानी और बदतमीजी की गई है. बेटी द्वारा लगे आरोप से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसे बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शास्त्रीनगर थाना इलाके के बेली रोड में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हुई छेड़खानी
मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के बेली रोड में स्थित एक निजी हॉस्पिटल का है. महिला की बेटी द्वारा लगाये गये आरोप के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी आरोपी दोषी पाये जायेंगे उसपर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि किसी ने अभी तक घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करायी है. पुलिस का कहना है कि मीडिया से बचने के लिए से पीड़ित परिवार मामला दर्ज नहीं करा रहा है.