सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
उपायुक्त ने हर संभव मदद का भरोसा दिया
विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैंबर की ओर से इस मामले की जानकारी जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को भी दी गई है. उपायुक्त ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं उन्होंने राशिका के पिता संजय एवं माता रिमा खेमका को हर संभव कार्रवाई की जानकारी देते हुए मदद का भरोसा दिलाया.ज्ञातव्य हो कि यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है . जिसके कारण यूक्रेन में हालात गंभीर बने हुए हैं. जमशेदपुर के कई अन्य लोगों के भी रूस एवं यूक्रेन में होने की जानकारी मिल रही है. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-related-to-sanjay-industries-and-balliapur-co-will-be-investigated-sdm/">धनबाद: संजय इंडस्ट्रीज और बलियापुर सीओ से जुड़े मामले की होगी जांच : एसडीएम [wpse_comments_template]

Leave a Comment