Search

समृद्धि यात्रा का 5वां दिन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे सारण, 540 करोड़ रुपये की दी सौगात

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत बुधवार को सारण जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 540 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. साथ ही उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम नीतीश ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

Uploaded Image

योजनाओं का लाभ  लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य

अपने संबोधन में सीएम नीतीश ने कहा कि समृद्धि यात्रा का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करना, योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समाधान करना है. पहले बिहार में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब हर क्षेत्र में बदलाव दिखाई दे रहा है. विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे. यही राज्य सरकार का लक्ष्य है. सारण जिला भी तेजी से विकास कर रहा है.

 लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp