विधानसभा के पास पाबंदी और सड़कों पर जांच अभियान
Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज जनता दरबार में आई शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया. जो अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह निकले, उन्हें फटकार लगाई और शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया.
कांके की कमला देवी की जमीन से जुड़ी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो कांके अंचल कर्मी को नोटिस थमा दिया गया. मांडर की गीता देवी की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होने पर मांडर अंचल अधिकारी को भी शो-कॉज मिला. इसके अलावा शिक्षा, राशन, पेंशन, जमीन विवाद, किरायेदार और पारिवारिक झगड़े जैसे कई मामलों पर डीसी ने अफसरों को फौरन हल निकालने का आदेश दिया.
संवेदनशील मामलों में डीसी ने दिखाई इंसानियत
डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे की टीचर रजनी प्रिया और कैंसर मरीज पति की देखरेख कर रही दूसरी शिक्षिका को ट्रांसफर में राहत देने का भरोसा दिया गया.
डीसी ने कहा कि जनसमस्याओं का तुरंत समाधान और मानवीय रवैया ही प्रशासन की पहचान है. और अफसरों को साफ कहा कि लापरवाही नहीं चलेगी. 1 से 7 अगस्त तक विधानसभा के पास लग गया प्रतिबंध – प्रदर्शन, रैली, लाठी डंडा सब बैन. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
1 अगस्त सुबह 8 बजे से 7 अगस्त रात 10 बजे तक विधानसभा के 750 मीटर दायरे में (हाई कोर्ट छोड़कर) अब यहां ये सब करना मना है.
5 से ज्यादा लोगों का जुटान
हथियार, लाठी-डंडा लेकर घूमना
कोई रैली, जुलूस, प्रदर्शन या सभा
DJ या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल
यह कदम सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है. तो अगर आप विधानसभा के पास कुछ भी प्लान कर रहे हैं, तो दो बार सोच लें.
DC के निर्देश पर आज जिले में अलग-अलग जगहों पर कमर्शियल गाड़ियों की सघन जांच हुई. DTS अखिलेश कुमार खुद रहे फील्ड में मौजूद.
कुल 197 गाड़ियों की जांच हुई
22 गाड़ियों के कागजात अधूरे मिले
कुल ₹3,27,000 का जुर्माना लगाया गया
कुछ गाड़ियां जब्त भी की गईं
दलादली O.P. से 3 वाहन
नगड़ी थाना से 1
नामकुम थाना से 2
खरसीदाग T.O.P. से 1
क्या-क्या देखा गया?
टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग आदि.
Leave a Comment