Search

धनबादः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर DC-SSP ने बंगाल बॉर्डर से IIT-ISM तक किया निरीक्षण

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद का 45वां दीक्षांत समारोह 1 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगी. उनके आगमन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को मैथन स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर से लेकर कार्यक्रम स्थल आईआईटी-आईएसएम तक पूरे मार्ग का गहन निरीक्षण किया. डीसी ने निरसा हटिया मोड़ कट पर बैरिकेडिंग लगाने, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना करने और सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही गोविंदपुर-टुंडी सड़क की मरम्मत, सफाई, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए.

डीसी ने बरवाअड्डा किसान चौक और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. साथ ही वोल्वो, रेनॉल्ट, किया मोटर्स, मार्बल शोरूम, होटल व ढाबों को सड़क पर वाहन न लगाने की सख्त हिदायत दी गई. इसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने आईआईटी-आईएसएम परिसर में कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने राष्ट्रपति के प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित आवासन, एग्जीबिशन एरिया, फोटो गैलरी, स्टेज, ग्रीन रूम, मीडिया गैलरी, प्रवेश व निकास द्वार समेत सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, NHAI के अधिकारी व कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp