Sahibganj : झारखंड उच्च न्यायालय के स्टे ऑर्डर के बावजूद साहिबगंज शहर में आने वाले ट्रकों से नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से टोल और एंट्री शुल्क वसूला जा रहा है. इस मामले को लेकर आज झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास सचिव से मिला.
इस प्रतिनिधिमंडल में चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय और कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार शामिल थे. उन्होंने सचिव को बताया कि नगर परिषद कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर रही है, जो गलत है.
नगर विकास सचिव ने तुरंत मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही पूरे राज्य में इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए जाएंगे. चैंबर अध्यक्ष ने सचिव की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
Leave a Comment