Search

डीसी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने की दी हिदायतें

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से सीधा संवाद किया. निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, डॉ बिमलेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Uploaded Image

 मरीजों से सीधा संवाद, सुविधाओं की ली जानकारी

उपायुक्त ने अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें इलाज और दवाइयां समय पर मिल रही हैं या नहीं. कई मरीजों ने बताया कि उन्हें संतोषजनक सेवा मिल रही है. उपायुक्त ने डॉक्टरों से भी बातचीत कर इलाज की प्रक्रिया और सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

 

 सिटी स्कैन यूनिट और आयुष्मान योजना का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिटी स्कैन यूनिट का भी दौरा किया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रही सेवाओं की समीक्षा की. मरीजों ने बताया कि उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त और आसानी से उपचार मिल रहा है. उपायुक्त ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे और मजबूत बनाने के निर्देश दिए.

 

कैंटीन में स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की जांच

उपायुक्त ने अस्पताल की कैंटीन का भी निरीक्षण किया और वहां की स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने कैंटीन संचालकों को साफ-सफाई और बेहतर भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा न हो.

 

बच्चा वार्ड में विशेष निरीक्षण

बच्चों के वार्ड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्वच्छता, सुविधाओं और डॉक्टरों की उपस्थिति पर खास ध्यान दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि बच्चे वार्ड की व्यवस्था और बेहतर की जाए. साथ ही कर्मचारियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और तत्पर रहने की सलाह दी.

Uploaded Image
अस्पताल प्रशासन को दिए आवश्यक निर्देश

  • अस्पताल में सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए.
  • मरीजों को समय पर इलाज और दवाइयां मिलें.
  • चिकित्सा उपकरण सही स्थिति में रहें.
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत पारदर्शी और सुगम सेवाएं दी जाएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp