Search

डीसी ने की बैठक, स्वतंत्रता दिवस व कानून-व्यवस्था पर खास जोर

Ranchi : रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

 

कानून-व्यवस्था और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

 

उपायुक्त ने कहा कि अब हर महीने ऑनलाइन जिला स्तरीय कानून-व्यवस्था की बैठक होगी, ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके. मोरहाबादी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा हुई. उन्होंने संबंधित विभागों को समय से सभी काम पूरे करने को कहा.

 

सुरक्षा और अतिक्रमण पर कार्रवाई

 

समाहरणालय में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही समाहरणालय के आसपास से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया.

 

आपदा पीड़ितों को सीधे खाते में मुआवजा

 

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा अब सीधे बैंक खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

 

सरकारी योजनाओं की समीक्षा

 

उपायुक्त ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से स्वावलंबन योजना की प्रगति की समीक्षा की. रक्षा बंधन के मौके पर योजना के लाभुकों को सम्मान राशि देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेएसएलपीएस को ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए.

 

भूमि विवाद और अन्य निर्देश

 

भूमि विवाद के मामलों को निपटाते समय निष्पक्षता और पारदर्शिता रखने पर जोर दिया गया. इसके अलावा समाहरणालय परिसर की सफाई, प्रखंड स्तर पर पहचान पत्र जारी करने और डीएमएफटी से हो रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा हुई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp