Search

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुंडू के सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज बुण्डू अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों, अभिलेखों, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और योजनाओं की स्थिति की जांच की.

Uploaded Image

बिना सूचना अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश

निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया. उपायुक्त ने तुरंत शोकॉज नोटिस (कारण बताओ नोटिस) जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समयपालन और अनुशासन सबसे जरूरी है.

Uploaded Image

कार्यालय में बिचौलियों पर रोक

उपायुक्त ने साफ कहा कि कार्यालयों में किसी भी बिचौलिये की भूमिका नहीं होनी चाहिए. केवल वे ही लोग आएं जिनका काम लंबित है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बिचौलिया पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

जनता दरबार में सभी अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति का आदेश

उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को होने वाले जनता दरबार में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें. सीओ को निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधी शिकायतों का निपटारा स्थल पर ही किया जाए.

लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान हो

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान जल्दी और पारदर्शी तरीके से किया जाए.

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान

उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचे. अगर कोई व्यक्ति वंचित है तो उसकी तुरंत पहचान कर मदद की जाए.

 

अबुआ ग्रुप पर आई शिकायतों पर कार्रवाई

उपायुक्त ने कहा कि अबुआ ग्रुप में आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे शिकायतों की नियमित निगरानी करें.

सफाई और व्यवस्था पर जोर

उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने को कहा ताकि आने वाले लोगों को अच्छा माहौल मिल सके.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थानों का भी निरीक्षण

उपायुक्त ने बुण्डू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड, आपातकालीन सेवाएं, दवा वितरण और बिजली-पानी की व्यवस्था की जांच की. उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर इलाज और दवाएं मिलनी चाहिए.

 

इसके बाद उन्होंने बुण्डू थाना और महिला थाना का भी निरीक्षण किया और कहा कि महिलाओं के लिए संवेदनशील माहौल बनाया जाए ताकि वे बिना झिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, एसडीओ किस्टो बेसरा, सीओ बुण्डू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp