Search

धनबादः राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज, डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक

Dhanbad : धनबाद में राज्य स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तैयारियों को लेकर शनिवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. डीसी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन व प्रगति की समीक्षा की. कहा कि सभी विभाग व कार्यकारी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें. ताकि आयोजन भव्य और सफल हो सके.


बैठक में विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन व नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों की गति तेज की जाएं. डीसी ने जिला खेल पदाधिकारी व जनसंपर्क पदाधिकारी को कार्यक्रमों को आकर्षक और जनसहभागिता से भरपूर बनाने के निर्देश दिए.


कार्यक्रम की शुरुआत एलईडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी. जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रीट डांस, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली, वॉल पेंटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साइकिल रैली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक जाएगी जिससे पर्यटन और जनजागरूकता को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp