Ranchi : रांची में आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में हुआ.

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने दीप प्रज्वलन कर किया. मौके पर मोनी कुमारी (विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी), राम गोपाल पांडे (जिला आपूर्ति पदाधिकारी), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक और सभी राशन डीलर मौजूद थे.
गरीबों के लिए जीवन रेखा है यह योजना – उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए “जीवन रेखा” है. सभी अधिकारी और राशन डीलर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र परिवार को राशन से वंचित न रहना पड़े. उन्होंने कहा कि हर डीलर ई-पॉस मशीन और बायोमेट्रिक सिस्टम से पारदर्शी तरीके से राशन दें और गोदाम व स्टॉक की नियमित जांच करें.
राशन डीलरों के लिए जरूरी निर्देश
लाभुकों से हमेशा अच्छा और सम्मानजनक व्यवहार करें.
किसी भी लाभुक को कम राशन न दें, ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई होगी.
ई-केवाईसी जल्द पूरा करें (अब तक 80% हुआ है, बाकी 20% पूरा करना है).
राशन वितरण का एक निश्चित दिन तय करें ताकि लोगों को आसानी हो.
नशा मुक्ति और टीबी जागरुकता में भी मदद करें
उपायुक्त ने कहा कि राशन डीलर समाज के करीब रहते हैं, इसलिए वे नशा मुक्ति अभियान और टीबी जागरुकता में भी सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दें और टीबी के लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पताल में जांच कराने को कहें.
सरकार की योजना से महिलाएं हो रहीं सशक्त
उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से रांची जिले की करीब चार लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैंं इस योजना से महिलाएं अब अपने खर्च और छोटे-मोटे काम खुद संभाल पा रही हैं.
राज्य स्थापना दिवस पर विशेष अपील
उपायुक्त ने कहा कि 15 नवंबर को राज्य का 25वां स्थापना दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से इस अवसर पर राज्य की संस्कृति और उपलब्धियों को दिखाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की.



Leave a Comment