Search

जनता दरबार में डीसी ने लोगों की समस्या का त्वरित किया समाधान

  • बीमार बच्ची का इलाज, भ्रष्टाचार पर सख्ती व अन्य शिकायतों का तत्काल समाधान

Ranchi : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें सुनी और तुरंत कार्रवाई की.

Uploaded Image

बीमारी पर संवेदनशील रुख

चार दिन से बीमार अपनी बेटी के इलाज के लिए आई महिला वीणा देवी की फरियाद पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन से बात कर बच्ची का आयुष्मान कार्ड बनवाया और उपचार शुरू करवाया.

 

भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

मांडर प्रखंड की महिलाओं ने सेविका पर गड़बड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया. उपायुक्त ने सेविका को शोकॉज करने और मामले की पूरी जांच करवाने का निर्देश दिया. अनगड़ा प्रखंड में खाते में सुधार न करने पर सीओ और कर्मचारियों को शोकॉज करने के आदेश भी दिए गए.

 

घरेलू हिंसा और अन्य मामलों में त्वरित कार्रवाई

  • पिठोरिया से घरेलू हिंसा का मामला आने पर चौकीदार का वेतन रोका गया.
  • बुंडू के छात्र की जन्मतिथि में गलती के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं बन पा रहा था, उसे विशेष अनुमति से हल किया जाएगा.
  • मृत्यु प्रमाण पत्र न बन पाने की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए.

 

राजस्व मामलों में सख्ती

भूमि विवाद, नामांतरण और सीमांकन से जुड़ी शिकायतों का समाधान कराने के लिए उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp