Ranchi/Bokaro : बोकारो DC के स्टोनेग्राफर अजय कुमार बोकारो स्टील सिटी (BSL) को मकान का किराया और बिजली का बिल नहीं दे रहे हैं. उन पर बिजली बिल और किराया मद का कुल 76 हजार 327 रुपया बकाया है. BSL द्वारा बार-बार किराये की मांग करने और बिल भेजने के बावजूद स्टेनो अजय कुमार भुगतान नहीं कर रहे हैं.
राज्य में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को सरकारी स्तर से आवास देने का प्रावधान नहीं है. लेकिन DC के स्टेनो होने के नाम पर BSL ने 2021 में सी-टाइप आवंटित कर दिया. BSL ने स्टेनो के नाम पर यह आवास DC पुल के लिए चिह्नित क्वाटरों में से दिया है.
सामान्यतः DC पुल के लिए चिह्नित सी-टाइप आवास का आवंटन जिले के वरीय पदाधिकारियों को किया जाता है. लेकिन संविदा पर नियुक्त अजय कुमार को सिर्फ DC का स्टेनो होने के आधार पर सी-टाइप क्वाटर आवंटित कर दिया गया.
आवास आवंटन के बाद से अजय कुमार BSL को मकान का किराया और बिजली का बिल नहीं दे रहे हैं. DC के स्टोने होने की वजह से BSL भी किराया नहीं देने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने से बचने की कोशिश करता है.
साथ ही स्टेनो के मकान मद में बकाया किराये का बिल भेजता रहता है. BSL ने स्टेनो को अब तक (3 सितंबर 2025) के बकाया सहित कुल 76 हजार 327 रुपये का भुगतान करने का अनुरोध किया है. लेकिन स्टेनो ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment