Search

रेल रोको आंदोलन: धनबाद मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय और रूट बदले

Ranchi/Dhanbad :  झारखंड में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन आज से शुरू हो गया है. इस आंदोलन का असर धनबाद मंडल के ट्रेन का परिचालन पर देखने को मिल रहा है.

 

रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के समय और मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.  

 

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये ट्रेनें आज रद्द 

- ट्रेन संख्या 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस :  यह ट्रेन आज (20.09.2025)  रद्द रहेगी.

- ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर मेमू :  आंदोलन की वजह से आज (20.09.2025) रद्द कर दी गई है.


किन ट्रेनों के समय में बदलाव?

- ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस :  इस ट्रेन का निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 11:35 बजे था. लेकिन आंदोलन के कारण यह ट्रेन धनबाद से शाम 06:35 बजे (18:35 बजे) प्रस्थान करेगी.


किन ट्रेनों के मार्ग बदले गए?

  • - ट्रेन संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस :  सामान्यत यह ट्रेन रांची- मूरी-बारकाकाना मार्ग से चलती है. लेकिन आज आंदोलन के कारण इसे रांची- टोरी होकर चलाया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp