Bokaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास बुधवार को सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात स्पष्ट है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या कर रात के अंधेरे में शव को फेंका गया है. उसके ठुडी व सिर के पिछले हिस्से पर गहरे जख्म का निशान है. जो किसी धारदार हथियार के हमले से बना हुआ है. मृतक युवक ने सफेद चेकदार शर्ट ब्लू जींस सैंडल पहन रखा है. गले मे बजरंगबली का चांदी का लॉकेट भी है. उसके दाहिने हाथ पर संजय कविता गुदा हुआ है. बुधवार को अज्ञात शव की सूचना पर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष पासवान डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. और आस-पास के कई पंचायत प्रतिनिधि को भी बुलाया. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
धारदार हथियार से हमले के कारण शव लहूलुहान था. लेकिन घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले हैं. जो इसारा करता है कि युवक की हत्या घटनास्थल पर नहीं, बल्की कहीं और की गई हो. हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया हो. घटनास्थल बंगाल सीमा से करीब 35 किलोमीटर व पड़ोसी जिला धनबाद से 20 किलोमीटर दूरी पर है. थानेदार ने कहा कि शव की स्थिति स्पष्ट करती है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त भी एक चुनौती है. लेकिन इसके बाद हत्यारे को भी ढूंढ निकाला जाएगा. इसी इलाके में पहले अज्ञात महिला का जमीन में गड़ा शव बरामद किया गया था. उसकी भी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था. हालांकि अबतक उसकी पहचान अधूरी है. अज्ञात युवक की उम्र 30 वर्ष से उपर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
नशेड़ियों का अड्डा है घटनास्थल
घटनास्थल के आस-पास अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर होती है. यहां दूरदराज क्षेत्र से लोग शराब का सेवन करने आते हैं. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि नशा करने के दौरान युवक की किसी बात को लेकर हत्या की गई हो. और फिर शव को फेंक दिया गया हो. मृतक के हाथ पर गुदे नाम को भी आधार बनाकर पुलिस पहचान व प्रेम प्रसंग में हत्या के एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है.
[wpse_comments_template]