चिलबिल के पेड़ में लटका था.
शव भेजा हुसैनाबाद अस्पताल
शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना जल्द ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. महुदंड ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन जुट गई है. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंकऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया
मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे से बेटी लापता थी. परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है. इस मामले में पिता ने हुसैनाबाद थाना के अमर देव भुइयां, श्याम देव भुइयां और विश्वनाथ भुइयां पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/development-work-of-second-entry-terminal-of-ranchi-station-stalled/43581/">रांचीस्टेशन के सेकेंड इंट्री टर्मिनल का विकास कार्य ठप https://lagatar.in/development-work-of-second-entry-terminal-of-ranchi-station-stalled/43581/
https://lagatar.in/aami-anya-kothabo-jabo-na-ai-dese-tei-thakbo/43560/
https://lagatar.in/corruption-in-bihar-tejashwi-raised-questions-on-nitish-government-on-cag-report/43553/
Leave a Comment