Search

सदर थाना क्षेत्र के पंपू तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाच एंड वार्ड स्थित पंपू तालाब से गुरुवार की दोपहर एक शव तैरता पाया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पास के थाने को दी. शव की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने की प्रक्रिया में जुट गई. बार बार पम्पू तालाब में शव मिलने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. इस मामले को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे निर्वतमान पार्षद अंकेश राज ने बताया कि, पंपू तालाब से आए दिन शव मिलने से इलाके के लोग भयभीत हैं. उन्होंने इस मामले की पूरी जांच पड़ताल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि तलाब से समय-समय पर शव पाया जाना चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-negligence-of-officers-50400-sack-wheat-drenched-in-goods-shed-for-24-hours/70232/">बोकारो

: अधिकारियों की लापरवाही, 24 घंटें से गुड्स शेड पर भींग रहा 50400 बोरी गेहूं

पार्षद अंकेश राज ने जताई हत्या की आशंका

उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि पंपू तालाब में पाए जाने वाले शवों के पीछे हत्या के साजिश की आशंका जताई है. इसे लेकर उन्होंने पुलिस से मांग कि है कि तालाब से मिलने वाले शव की पूरी जांच पड़ताल होनी चाहिए. जिससे लोगों में व्याप्त भय को खत्म किया जा सके. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पम्पू तलाब में लगातार शव पाया जाना चिंता का विषय है. पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल करे. ताकि सच्चाई का पता चल सके. आपको बता दें कि पिछले माह भी एक व्यक्ति का शव पंपू तालाब में तैरता पाया गया था. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन उस शव की भी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने इस शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp