Ramgarh: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र स्थित जिंदल गाढ़ा तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिंदल गाढ़ा तालाब घुटुवा बस्ती से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. जिंदल गाढ़ा तालाब से मिले इस अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 30 आस-पास बताई जा रही है. हालांकि ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घुटुवा बस्ती के एक चरवाहे ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी. जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना नजदीकी बरकाकाना थाना प्रभारी रोशन कुमार को दी. उसके बाद थाना प्रभारी रोशन कुमार अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला.
शव के शिनाख्त और पड़ताल में जुटी पुलिस
जिंदल गाढ़ा तालाब से मिले अज्ञात व्यक्ति के शव का हाथ पैर बंधा हुआ था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की अशंका जताई है. पुलिस के अनुसार किसी ने हाथ पैर बांध कर हत्या कर शव को यहां फेक दिया होगा. लेकिन पुलिस शव के शिनाख्त और मामले की पड़ताल में जुट गई है.