Search

8 घंटे की शिफ्ट पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड्स पर उठाए सवाल

Lagatar desk : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से अपने वर्किंग आवर्स और फीस को लेकर उठे विवादों के चलते सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की 8 घंटे की शिफ्ट और अधिक फीस की डिमांड को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई, जिसके चलते उन्हें साउथ की दो बड़ी फिल्मों- स्पिरिट और कल्कि 2898 ई.डी. (कल्कि 2) से बाहर कर दिया गया. हालांकि, अब दीपिका ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और अपने पक्ष को खुलकर सामने रखा है.

 

8 घंटे की शिफ्ट पर क्या बोलीं दीपिका

दीपिका पादुकोण पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने केवल 8 घंटे काम करने और ज्यादा फीस की मांग की, जिसे कुछ लोगों ने अनप्रोफेशनल बताया. हाल ही में CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा- मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाने को लेकर हमेशा मुखर रही हूं, क्योंकि यह एक बेहद क्रूर इंडस्ट्री है. 

 

यहां काम को लेकर एक रवैया है -चलता है. लेकिन मैं चाहती हूं कि चीजे बेहतर हो. अगर हम खुद को एक इंडस्ट्री कहते हैं, तो हमें एक इंडस्ट्री की तरह काम भी करना चाहिए. सच तो यह है कि हम एक बेहद डिसऑर्गेनाइज्ड इंडस्ट्री हैं. अब समय आ गया है कि हम एक व्यवस्थित सिस्टम और बेहतर वर्किंग कल्चर की दिशा में आगे बढ़ें.

 

मेल एक्टर्स पर भी उठाए सवाल

दीपिका ने इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कहा कि कई मेल एक्टर्स सालों से सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं और वीकेंड्स पर बिल्कुल भी शूटिंग नहीं करते. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुरुष कलाकारों के लिए यह सामान्य माना जाता है, तो महिलाओं के लिए इसे अनप्रोफेशनल क्यों कहा जाता है

 

मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन यह हकीकत है कि कई मेल एक्टर्स की सीमित काम करने की मांगों को स्वीकार किया जाता है. मैं चाहती हूं कि यही सुविधा फीमेल एक्टर्स को भी मिले, ताकि इंडस्ट्री में एक समान और सम्मानजनक वर्किंग कल्चर बन सके.

 

मेंटल हेल्थ को लेकर कर रहीं जागरूकता का काम

वर्क कल्चर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. हाल ही में वह वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर मध्य प्रदेश गई थीं, जहां उन्होंने अपने फाउंडेशन Live Love Laugh के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया. यह फाउंडेशन देशभर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है.

 

आगामी फिल्म ‘किंग’ में आएंगी नजर

फिल्मी करियर की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक्शन फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म से शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp