Search

भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, TES 55 के लिए निकली वैकेंसी

Ranchi : जो युवा देशसेवा का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक शानदार मौका है भारतीय सेना का हिस्सा बनने का. भारतीय सेना ने 10+2 तकनीकी प्रवेश योजना (TES) के तहत जुलाई 2026 बैच के लिए TES 55 एंट्री पोस्ट की भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 90 पदों पर चयन किया जाएगा.

 

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. खास बात यह है कि किसी भी अभ्यर्थी से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

 

आवेदन की प्रमुख तिथियां:

 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 अक्टूबर 2025
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2025
 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2025 (हालांकि कोई शुल्क नहीं है)

आयु सीमा (1 जुलाई 2026 को आधार मानकर):

 

न्यूनतम आयु: 16.5 वर्ष


अधिकतम आयु: 19.5 वर्ष

अन्य विवरण:

 यह भर्ती 10+2 विज्ञान वर्ग (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) के छात्रों के लिए है, जो सेना में टेक्निकल ऑफिसर बनने की इच्छा रखते हैं.विस्तृत अधिसूचना, पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण की अवधि एवं अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है.आधिकारिक वेबसाइट: www.joinindianarmy.nic.in

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp