Ranchi : झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे.
मंत्री सिंह ने कहा कि यह कार्यालय केवल एक स्थल नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकजुटता, समर्पण और जनभागीदारी से प्रेरित विकास संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने अमरपुर की प्रगतिशील सोच और सामाजिक चेतना की सराहना की और कहा कि यहां की जनता हमेशा विकास और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी रही है.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव विचार और मूल्य आधारित राजनीति की पुनर्स्थापना का अवसर है. महागठबंधन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की मेहनत बिहार में विकास की नई धारा स्थापित करेगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है.
कार्यक्रम में महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री ने जनता से अपील की कि वे विकास, समानता और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने वाली राजनीति को सशक्त करें ताकि बिहार प्रगति के नए अध्याय की ओर बढ़ सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment