Sydney : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने सिडनी वाणिज्य दूतावास(ऑस्ट्रेलिया) में पूर्व सैनिकों और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने कहा, इस अभियान ज़रिए दुनिया ने भारत का साहस देखा.
dTag!!
#WATCH | Sydney, Australia: While interacting with veterans and the Indian diaspora at the Sydney Consulate, Defence Minister Rajnath Singh says, "...The world has seen India's courage through Operation Sindoor. On 22 May in Pahalgam, our innocent tourists, who had visited there… https://t.co/XxAEAYLIR4 pic.twitter.com/kU1OD3QKqU
— ANI (@ANI) October 10, 2025
उन्होंने घटनाक्रम को याद करते हुए कहा, 22 को पहलगाम में हमारे निर्दोष पर्यटकों की पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने हत्या कर दी. आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उनकी जान ले ली. यह घटना 22 को हुई. 23 तारीख को मैंने रक्षा मंत्रालय में सेना, नौसेना और वायु सेना के सभी प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, रक्षा सचिव और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) के साथ एक बैठक बुलाई.
रक्षा मंत्री के अनुसार उन्होंने सेनाओं के प्रमुखों से पूछा, आपको पाकिस्तान के खिलाफ एक ऑपरेशन करना है, क्या आप इसके लिए तैयार हैं? अधिकारियों ने हामू भरते हुए कहा, वे हम पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, दूसरे दिन हमलोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की. उन्होंने कहा कि आपको पूरी छूट है. उसके बाद आतंकवादी केंद्रों, प्रशिक्षण केंद्रों और प्रमुख प्रतिष्ठानों की पहचान की गयी. पहचान के बाद हमारी सेना ने उन सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया. यह एक बहुत ही सटीक हमला था हमने तय किया था कि हम सिर्फ़ उनके आतंकवादी प्रतिष्ठानों को नष्ट करेंगे और नागरिक प्रतिष्ठानों को नहीं छुएंगे.
सिडनी वाणिज्य दूतावास में दिग्गजों और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए, रक्षा मंत्री ने कहा, .मैं परसों यहां पहुंचा था और कल मेरी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ उपयोगी बैठकें हुईं. कल ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मेरी बैठक के दौरान, उन्होंने भारत के विकास और प्रगति की तीव्र गति की प्रशंसा की.
रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत का अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक विशेष स्थान है. हमारे विचारों को दुनिया भर में सुना और सम्मान दिया जाता है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. हमारे पास 700 बिलियन डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है. सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर कई कदम उठाए हैं..
अब केवल 2% लोग ही अत्यधिक गरीबी में हैं. UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) की सफलता ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. वर्तमान में भारत में लगभग 1,40,000 स्टार्ट-अप चल रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment