New Delhi : एनसीआरबी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार किया है. श्री मेघवाल ने तहा, हम उनके(कांग्रेस) समय के आंकड़ों की भी समीक्षा कर सकते हैं. उन्हें आंकड़ों की तुलना करनी चाहिए.
#WATCH | Delhi: On Congress national president Mallikarjun Kharge's tweet regarding NCRB report, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "We can also review the data from his time. He should compare the data. I also want to inform Mallikarjun Kharge that, after 2014, the per… pic.twitter.com/5Hp6kDQxub
— ANI (@ANI) October 10, 2025
.@narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 10, 2025
NCRB रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से 2023 के बीच —
🔺 दलितों के खिलाफ़ अपराधों में 46% की बढ़ोतरी हुई है
🔺 आदिवासियों के खिलाफ़ 91% अपराध बढ़ें हैं।
हरियाणा में IPS अधिकारी से जातिगत भेदभाव,
हरिओम वाल्मीकि की प्रताड़ना,
CJI पर हमला और उसको जायज़ ठहराने की… pic.twitter.com/3XKm8dCQCe
हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2025
जब एक IPS अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें - तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा।
रायबरेली में हरिओम…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को यह भी बताना चाहता हूं कि 2014 के बाद दलित समुदाय की प्रति व्यक्ति आय में प्रगति हुई है. वे आर्थिक रूप से ही नहीं सामाजिक रूप से भी मजबूत हुए हें.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की समस्या है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठ गये, जो नेहरूजी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कारण नेहरू परिवार के लिए आरक्षित थी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्री ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया, तो लोगों ने उन्हें वोट दिया और प्रधानमंत्री बनाया. लेकिन लिए राहुल गांधी जनता का अपमान कर रहे हैं. कहा कि अगर आप राहुल गांधी के ट्वीट की तुलना मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट से करें तो दोनों में समानताएं साफ नजर आती हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीजेआई के कक्ष में हुई घटना की प्रधानमंत्री ने निंदा की है और मैं भी इसकी निंदा करता हूं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. रायबरेली में दलितों से जुड़े मामले को लेकर कहा, इस पर यूपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की.
अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इन तीनों घटनाओं को जोड़कर भाजपा और आरएसएस पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी के ट्वीट में यह घृणित मानसिकता स्पष्ट है उनकी कथनी और करनी में यही अंतर है. उन्हें ऐसे काम करने की आदत है, जिसकी हम निंदा करते हैं.
मामला यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों के साथ अपराध की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए आज शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में आंखें बंद किये हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि दलितों पर अत्याचार के हालिया मामले आरएसएस-भाजपा की सामंतवादी सोच का नतीजा हैं.
खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा मोदी जी एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट के अनुसार 2013 से 2023 के बीच दलितों के खिलाफ़ अपराध में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. और आदिवासियों के खिलाफ़ अपराध 91 प्रतिशत बढ़े हैं.
श्री खड़गे ने कहा, हरियाणा में आईपीएस अधिकारी से जातिगत भेदभाव, यूपी में हरिओम वाल्मीकि की प्रताड़ना से मौत, सीजेआई का अपमान और उसे जायज़ ठहराने की सोच की ताजा घटनाएं सिर्फ अलग-अलग वारदात नहीं हैं, बल्कि आरएसएस–भाजपा की सामंतवादी सोच का खतरनाक प्रदर्शन है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज को डराकर रखने की यह राजनीति लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने कहा रि भारत संविधान से चलेगा, न कि किसी कट्टर विचारधारा के फरमान से.
खड़गे ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग को लोग कट्टर सोच ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं और आप (मोदी) अपनी आंखें बंद कर अपने ही तमाशों में व्यस्त हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment