Search

रांची में पहली बार होगा डिफेंस एक्सपो ईस्ट टेक 2025, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

Ranchi : 17 से 19 सितंबर तक रांची पहली बार डिफेंस एक्सपो ईस्ट टेक 2025 की मेज़बानी करने जा रही है. यह आयोजन भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के संयुक्त सहयोग से होगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

 

डिफेंस एक्सपो में देशभर से रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, औद्योगिक संस्थाएं, तकनीकी संस्थान और लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े उद्यमी भाग लेंगे. चेंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती जैसे संगठनों की भागीदारी इस आयोजन को और व्यापक बनाएगी.संजय सेठ ने बताया कि यह एक्सपो भारत की आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन क्षमता को प्रदर्शित करने और उसमें और अधिक सशक्तता लाने का माध्यम बनेगा. एक समय रक्षा क्षेत्र में आयातक रहने वाला भारत अब 92 देशों को रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है. वर्तमान में भारत का रक्षा निर्यात 1,27,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है जिसे और आगे ले जाना लक्ष्य है.

 

इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि रक्षा उत्पादन में क्षेत्रीय भागीदारी भी बढ़ेगी. एक्सपो के दौरान भारतीय सेना की आवश्यकताओं और स्वदेशी तकनीकों के तालमेल को प्रदर्शित किया जाएगा.इस अवसर पर एसआईडीएम के महानिदेशक रमेश के, रक्षा विशेषज्ञ संजय सभेरवाल, मेजर जनरल सज्जन सिंह मान और ब्रिगेडियर राजकुमार भी उपस्थित थे. आयोजकों का मानना है कि यह एक्सपो भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक और ऐतिहासिक पहल साबित होगा.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp